बाल अभिनेता विजय रावल 'मेरे साईं' में दिखेगा

By  
on  

मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)| टीवी धारावाहिक 'पेशवा बाजीराव' और 'क्राइम पेट्रोल' में नजर आ चुका बाल कलाकार विजय रावल अब 'मेरे साईं' में दिखेगा। विजय ने बयान दिया, "मेरे किरदार का नाम साहदेव है। वह एक ऐसा लड़का है, जिसे चीजें चुराने और उसे भूल जाने की आदत है। उसके माता-पिता उसकी इस आदत से परेशान और नाराज रहते हैं।"

उसने आगे कहा, "आखिरकार उन्होंने समाधान के लिए साईं बाबा से मिलने का निर्णय लिया। साईं सहदेव से मिले, उससे बात की। समाधान हो गया और सहदेव साईं का भक्त बन गया।"'मेरे साईं' में साईं बाबा का किरदार अभिनेता अबीर सूफी ने निभाई है।

Recommended

Loading...
Share