By  
on  

तमिल एक्टर और डॉक्टर सेतुरमण का कार्डियक अरेस्ट के कारण 36 साल की उम्र निधन

तमिल एक्टर और डॉक्टर सेतुरमण का निधन गुरुवार रात चेन्नई में हो गया है. 36 साल के सेतुरमण का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. सेतुरमण के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में हैं. सेथुरमन को साल 2013 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म "कन्ना लड्डू थिना आना" में उनकी बेहतरीन अदाकारी की वजह से जाना जाता है.  एक्टर के निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है.

 
खबरों के अनुसार, सेतुरमण  को अपने घर पर 8.45 बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. सेथुरमन शादीशुदा थे और उनके बच्चे हैं. 
दक्षिण अभिनेता सतीश ने सेथुरमन की मौत की खबर की पुष्टि की. सतीश ने ट्वीट कर कहा, ''अभिनेता सेथुरमन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ, जो कुछ घंटे पहले कार्डियक अरेस्ट के कारण गुजर गए. उन्होंने अभिनेता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.''

 

'कन्ना लड्डु' के बाद वो लगातार तीन फिल्मों में नजर आए, जिनमें साल 2016 में आई फिल्म 'वालिबा राजा', साल 2017 में 'सक्का पोडु पोडु राजा' और 2019 में 50/50 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. उनकी कई टीवी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive