तमिल एक्टर और डॉक्टर सेतुरमण का निधन गुरुवार रात चेन्नई में हो गया है. 36 साल के सेतुरमण का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. सेतुरमण के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में हैं. सेथुरमन को साल 2013 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म "कन्ना लड्डू थिना आना" में उनकी बेहतरीन अदाकारी की वजह से जाना जाता है. एक्टर के निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है.
खबरों के अनुसार, सेतुरमण को अपने घर पर 8.45 बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. सेथुरमन शादीशुदा थे और उनके बच्चे हैं.
दक्षिण अभिनेता सतीश ने सेथुरमन की मौत की खबर की पुष्टि की. सतीश ने ट्वीट कर कहा, ''अभिनेता सेथुरमन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ, जो कुछ घंटे पहले कार्डियक अरेस्ट के कारण गुजर गए. उन्होंने अभिनेता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.''
Sad news. Actor and Doctor Sedhuraman passed away few hours ago due to cardiac arrest. My condolences to his family. RIP pic.twitter.com/SIlkfQ1qm2
— Sathish (@actorsathish) March 26, 2020
Totally shocked and depressed on the demise of my dear friend Dr.Sethu.. May his soul rest in peace pic.twitter.com/TuRnUxLleA
— Santhanam (@iamsanthanam) March 26, 2020
'कन्ना लड्डु' के बाद वो लगातार तीन फिल्मों में नजर आए, जिनमें साल 2016 में आई फिल्म 'वालिबा राजा', साल 2017 में 'सक्का पोडु पोडु राजा' और 2019 में 50/50 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. उनकी कई टीवी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
(Source: Twitter)