कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' जब से बन नी शुरू हुई है तभी से फिल्म को कुछ ना कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. हालांकि, अलग-अलग कारणों से, पहले एक बार नवंबर 2019 में कमल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर प्रोडक्शन के मुद्दे ....फिर इसके बाद सेट पर दुर्घटना हुई थी, फिल्म की शूटिंग मार्च तक टल गई थी और अब कोरोना महामारी के कारण, सब कुछ वैसे ही रुक गया है. वहीं, अब इंटरनेट पर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म्स के मेकर, Lyca प्रोडक्शंस ने प्रोजेक्ट को छोड़ने का मन बना लिया है क्योंकि उन्हें भारी नुकसान हुआ है. EVP फिल्म सिटी, चेन्नई में 19 फरवरी को हुई दुखद क्रेन दुर्घटना, जाहिर तौर पर कमल हासन और फिल्म के निर्माताओं के बीच दरार का कारण थी, आखिरकार उन्हें इस प्रोजेक्ट को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि निर्देशक शंकर पहले ही अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने में लग गए हैं और अब वो कमल हासन की इस फिल्म को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं इन सब खबरों के बीच Lyca प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने ये स्पष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा साथ ही प्रवक्ता ने सभी अफवाहों को आधारहीन बताया है.
हालांकि, एक लीडिंग वेबसाइट की खबरों के अनुसार, Lyca प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने ये स्पष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा. प्रवक्ता का कहना है कि, 'ये आधारहीन अफवाहें हैं. हमने फिल्म की लगभग 60 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली है. हम इस प्रोजेक्ट की बची हुई शूटिंग लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू करेंगे. जल्द ही इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी.'
बता दें कि, कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर एक क्रेन गिरने से तीन तकनीशियन मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए. 'इंडियन 2' के सेट पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद, Lyca ने 27 फरवरी को एक बयान जारी कर कहा था कि, 'कमल हासन को भी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए'. वहीं बता दें कि, 'इंडियन 2' साल 1996 में आई कमल हासन की फिल्म इंडियन का सीक्वल है जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया था. ओरिजिनल फिल्म में कमल हासन दोहरी भूमिकाओं में थे. कस्तूरी और सुगानिया फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं. जबकि 'इंडियन 2' में काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह दिखाई देंगी.
(Source: Times Of India)