By  
on  

लॉकडाउन के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इस ट्विस्ट के साथ मिली फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की छूट

देश से लेकर विदेश तक कोरोना वायरस के कहर के कारण सिनेमाघरों को बंद करने के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है. ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आ रही एक खबर उससे जुड़े लोगों के लिए राहत भरी है. सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं, साउथ में जितनी भी फिल्मों का काम रुका हुआ था, उसे सर्कार से मिली मंजूरी के बाद अब शुरू कर दिया गया है.

आपको बता दें कि साउथ के फिल्म मेकर्स ने तमिलनाडु के सीएम को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों को जाहिर किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए फिल्मों की शूटिंग को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया.  हालांकि, यह फैसला सिर्फ बीच में रुकी हुई फिल्मों के लिए ही लिया गया है, ताकि वह अपनी शूटिंग शुरू कर सकें. वहीं, दूसरी ओर  क्या बॉलीवुड में भी ऐसा कुछ किया जाएगा ताकि यहां रुकी हुई सभी फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू की जा सके, यह देखना दिलचस्प होगा.

(यह भी पढ़ें: क्या अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म 'पुष्पा' में एक्टर संग झूमती नजर आएंगी दिशा पाटनी ?)

तमिलनाडु सरकार द्वारा लिया गया फैसला केवल उन फिल्मों के लिए है जिनकी शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी. शूटिंग शुरू करते वक़्त फिल्म मेकर्स को सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसके मुताबिक शूटिंग के दौरान सिर्फ 30 लोग ही मौजूद रह सकते हैं. जिसके बाद फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.

(Source: samacharnama)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive