कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते देश ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री भी रुक चुकी है. इसका सबसे ज्यादा असर फिल्मों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों और प्रोड्यूसर्स को हुआ है, जिनके प्रोजेक्ट अचानक हुए लॉकडाउन की वजह से रोक दिए गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में अपनी अलग तरह की कहानी और फिल्मों के लिए जाने जानें वाले रामगोपाल वर्मा ने अपनी 'कोरोनावायरस' फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
वर्मा की इस फिल्म की कहानी एक परिवार की है, जिसके एक सदस्य को कोरोना वायरस हो जाता है. वायरस की तरह से पूरा परिवार देखते ही देखते बर्बादी की तरफ ले जाता है, फिल्म के ट्रेलर में यह देखना अपने आप में डराने जैसा है. हालांकि, ट्रेलर के आखिर में सस्पेंस का तड़का लगाना फिल्म मेकर नहीं भूले हैं.
(यह भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'Climax' का टीजर रिलीज, लीड रोल में नजर आईं एडल्ट मूवी स्टार मिया माल्कोवा)
फिल्म तेलुगू भाषा में बनाई गयी है, जिसे राम गोपाल वर्मा फिल्म के बैनर तले अगस्त्य मंजू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को सीएम क्रिएशन्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
(Source: Youtube)