By  
on  

फिल्ममेकर मणिरत्नम ओटीटी प्लेटफॉर्म में करने जा रहे हैं एंट्री, गौतम मेनन, अरविंद स्वामी, बिजॉय नाम्बियार के सहयोग से बनाएंगे वेब सीरीज?

इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर मणिरत्नम को लेकर खबर आ रही है कि वह बहुत जल्द डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खबरों के मुताबिक, इस वेब सीरीज को गौतम मेनन, कार्तिक नरेन, अभिनेता अरविंद स्वामी और बिजॉय नांबियार भी मिलकर को-डायरेक्ट करने वाले हैं. एक वेब पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, रत्नम ने एक सीरीज साइन की है, जिसकी कहानी नवरासस पर आधारित होने की बात बताई जा रही है. शो के नौ एपिसोड होने की बात कही जा रही है. कथित तौर पर नौ फिल्म मेकर्स इसे बनाने के लिए साथ आ रहे हैं.

रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि मणिरत्नम सीरीज के एक एपिसोड को डायरेक्ट करेंगे, जिसके द्वारा कमाए गए पैसे वह करोना वायरस से प्रभावित तमिल इंडस्ट्री से जुड़े उन लोगों को देंगे, जो इस महामारी के कारण बेरोजगार हो चुके हैं. हालांकि, रत्नम की ओर से इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दूसरी ओर डायरेक्टर के करीबी सूत्रों ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.

(यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद स्टार्ट-टू-फिनिश की तहर शूट होगी मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन', ऐश्वर्या राय निभा रहीं हैं लीड रोल)

एक जाने माने अखबार से बात करते हुए सूत्रों ने कहा है, "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कोई भी प्रोजेक्ट साइन नहीं की है. वह इसलिए भी साइन नहीं करेंगे, क्योंकि वे पोन्नियिन सेलवन पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग पर लौटने पर ज्यादा समय लगेगा."

पोन्नियिन सेलवन रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, विक्रम प्रभु, अमिताभ बच्चन, मोहन बाबू, कार्थी, ऐश्वर्या लिक्षमी और अन्य शामिल हैं. पोन्नियिन सेलवन अमरार कल्कि के इसी नाम के तमिल उपन्यास पर आधारित है.

(Source: 123Telugu/ Cinema Express/Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive