कमल हासन और एआर रहमान मैग्नम ओपस 'Thalaivan Irukkindran' के लिए कुल 23 साल बाद एक साथ काम किया हैं. उम्मीद की जा रही है कि कमल हासन अपनी फिल्म 'इंडियन 2' के बाद 'Thalaivan Irukkindran' को स्टार्ट करेंगे. दरअसल पिछले साल, कमल हासन ने अपने लंबे समय से विलंबित प्रोजेक्ट 'थलाइवन इरुक्किंड्रावन' के पुनरुद्धार की घोषणा की थी कि यह लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बैंकरोल किया जाएगा और एआर रहमान का म्यूजिक होगा. वहीं फिल्म के एक अनरिलीज सॉन्ग को लेकर कमल हासन ने ए आर रहमान की जमकर तारीफ की है.
हाल ही में एक लाइव बातचीत के दौरान कमल हासन ने ए आर रहमान द्वारा फिल्म के लिए दिए गए एक गाने की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, 'इंडियन एल्बम के बाद अगर मुझे ए आर रहमान का सबसे पसंदीदा गाना सेलेक्ट करना पड़े तो यह हमारी अपकमिंग फिल्म का अनरिलीज सॉन्ग होगा. ये गाना अभी तक आपमें से किसी ने नहीं सुना है, इसलिए अभी इसके बारे में ज्यादा क्या बोलू लेकिन मेरे लिए, यह सॉन्ग रहमान के बेस्ट सॉन्ग्स में से एक हैं.... मैंने इस तरीके का गाना आज तक नहीं सुना हैं.'
गाने की रिकॉर्डिंग को लेकर कमल हासन ने कहा 'जब मैं इस गाने के लिए रहमान से मिला था तो सभी लोगों ने सोचा था कि इस गाने को तैयार होने में कई महीने लगेंगे...लेकिन जब हमने एक दिन इस गाने को लेकर बातचीत की तभी हमे गाने का पहला शब्द मिल गया था....फिर रहमान ने मुझसे गीत के लिए गीत लिखने के लिए कहा...मुझे याद है आधी रात को घर आना और सुबह 8.30 बजे तक गीत समाप्त करना...उसी शाम...हमने गाना पूरा कर लिया है...इस गाने को तैयार होने में 1 दिन लगा इस बात पर हर कोई हैरान था. मेरे लिए, मैंने कभी भी इस तरह का गीत नहीं सुना है. मुझे बुरा लगता अगर ये गाना मेरी फिल्म के लिए नहीं बनाया गया होता. हम इसे जल्द ही रिलीज़ करने की उम्मीद कर रहे हैं और इससे पूरी तरह से उत्साहित हैं.'
कमल ने आगे कहा कि, 'रहमान काम को आसान बनाते हैं. रहमान के साथ एक निर्देशक के रूप में काम करने से मुझे खुशी हुई. एक निर्देशक के लिए वह जिस तरह का माहौल बनाता है वह सहज है. उनका संगीत जादू है और इसमें कोई दोहराव नहीं होगा. इन सभी वर्षों के बाद, उनके गीत अभी भी जादू हैं.
बता दे, हमारे ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक 23 साल बाद कमल हासन के साथ काम किया. पिछली बार दोनों ने साल 1996 में 'इंडियन' फिल्म के लिए साथ काम किया था. ये भी बता दे कि यह फिल्म कमल हासन की 1992 की ब्लॉकबस्टर थेवर मगन की अगली कड़ी है.