By  
on  

RRR: एसएस राजामौली ने हैदराबाद में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक आई उछाल के कारण कैंसिल किया फिल्म का ट्रायल शूट

एसएस राजामौली की अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' का ट्रायल शूट हैदराबाद में कोरोनोवायरस मामलों में अचानक उछाल के कारण रद्द कर दिया गया है. कथित तौर पर, टीम ने सबसे पहले 2 दिन के ट्रायल शूट को करने की प्लानिंग की थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की तेलंगाना सरकार द्वारा निर्धारित नए दिशानिर्देशों का पालन सही तरह से हो पा रहा है या नहीं. हालांकि, राज्य में COVID-19 मामलों में अचानक आई उछाल की वजह से शूट को रोक दिया गया है.

पिछले हफ्ते, तेलंगाना सरकार ने राज्य में फिल्मों और टेलीविजन शो की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए अनुमति दी थी. जिसके बाद बड़ी बड़े स्टार्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया. बता दें कि इन में राजामौली और चिरंजीवी सहित कई स्टार्स शामिल थे.

(यह भी पढ़ें: 'RRR' में अजय देवगन की पत्‍नी के रोल में दिखेंगी श्रिया सरन, कहा- 'फिल्म में मेरे कई फीलगुड सीन्‍स हैं')

'आरआरआर' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, क्योंकि फिल्म में सभी बड़े स्टार्स शामिल हैं. बता दें कि 'बाहुबली' के बाद यह राजामौली की अगली बड़ी रिलीज भी है. कथित तौर पर, फिल्म की केवल 25 प्रतिशत शूटिंग करनी बाकी है. फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग हैदराबाद में एक सेट पर होने वाली है.

बात करे फिल्म की तो इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर भाई बने हैं. फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमे बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इनके अलावा श्रिया सरन, ओलिविया मॉरिस और समुथिरकानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

(Source: Cinema Express) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive