साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है. एक के बाद एक मशहूर हस्तियां इस दुनिया को अचानक छोड़कर जा रही हैं. अभी 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दुख अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. Ayyappanum Koshiyum फेम मशहूर मलयालम लेखक-डायरेक्टर के.आर. सचिदानंदन उर्फ सैची का गुरुवार शाम को कोची में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
के.आर. सचिदानंदन दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत बहुत नाजुक थी. सैची को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा, उस वक्त वह कमर में हुई सर्जरी से उबर ही रहे थे.
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए के.आर. सचिदानंदन ने बेहतरीन काम किया. वो लगातार बीते 13 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर थे. सैची ने साल 2015 में अपना डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उन्होंने Sachi-Sethu, Chocolate, Robinhood, Makeup Man और Seniors जैसी फिल्मों को लिखा. साल 2012 में फिल्म Run Baby Run में उन्होंने बतौर मुख्य स्क्रिप्ट राइटर काम किया था. निर्देशक के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म Ayyappanum Koshiyum थी. जो जबरदस्त हिट रही थी. जॉन अब्राहम ने हाल ही में इस फिल्म के राइट्स खरीदे थे. जॉन Ayyappanum Koshiyum का हिंदी रीमेक बनाने वाले थे.
बता दे इससे पहले साउथ में एक्टर चिरंजीवी सारजा का निधन हो गया था. वो 39 साल के थे. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.