By  
on  

आर माधवन ने अपने 12वीं के अंक को किया साझा, तो कमल हासन और रश्मिका मंदाना ने कहा- 'जीवन परीक्षा में आए एक अंक पर निर्भर नहीं करता'

जैसा कि आज 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किए गए है, ऐसे में हर तरफ बच्चों के मार्क्स से जुड़ी खबरें महामारी की स्थिति के बीच पढ़ने मिल रही हैं. इसी बीच साउथ स्टार कमल हासन, रश्मिका मंदाना और आर माधवन ने एग्जाम में कम मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाते हुए अपने मार्क्स से पर्दा उठाया है. 

आर माधवन ने अपने इस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "उन सभी के लिए जिन्होंने अभी-अभी अपने बोर्ड के रिजल्ट प्राप्त किए हैं - उन लोगों को बधाई जो अपनी अपेक्षाओं को पार कर, उसे हासिल कर चुके हैं. और बाकी मैं कहना चाहता हूं कि मुझे अपनी बोर्ड एग्जाम में 58% मिले थे. खेल अभी भी शुरू नहीं हुआ है मेरे प्यारे दोस्तों."

(यह भी पढ़ें: आर माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, 2 मिनट में देखिये एक्टर के 20 साल के करियर की जर्नी)

वहीं, रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर फॉलोवर्स से कहा कि जीवन में एक से अधिक कल्पनाएं हो सकती हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने जुनून को फॉलो करने की सलाह दी.

दूसरी तरफ, कमल हासन ने लिखा, “मेरे प्रिय स्टूडेंट्स, आप परीक्षा में जो स्कोर करते हैं, वह आपके वैल्यू को जानने का उपाय नहीं होना चाहिए. जिन लोगों ने अच्छा स्कोर किया है, उन्हें मेरी तरफ से बधाई. स्टूडेंट्स के माता-पिता के लिए, मैं यह कहना चाहूंगा कि किसी का जीवन परीक्षा में आए एक अंक पर निर्भर नहीं करता है. एक सुंदर जीवन आप सभी का इंतजार कर रहा है."

(Source: Twitter/ Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive