By  
on  

मलयालम अभिनेता अनिल मुरली का हुआ निधन, लीवर से संबंधित बीमारियों का करा रहे थे इलाज

मलयालम एक्टर अनिल मुरली का 56 साल की उम्र में लीवर से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से उनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. इसी बीच आई उनके निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जैसे हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर पोस्टर करते हुए सेलेब्स अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.

साउथ स्टार पृथ्वीराज ने ट्वीट कर लिखा है, "आपके आत्मा को शांति मिले अनिल एटा."

(यह भी पढ़ें: एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का हार्ट अटैक से हुआ निधन, मनोज वाजपेयी और हंसल मेहता ने पोस्ट शेयर कर व्यक्त किया दुख)

एक्टर टोविनो थॉमस ने भी अनिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "आत्मा को शांति मिले अनिल चेट्टा !!."

बता दे कि एक्टर के पीछे उनकी पत्नी सुमन और उनके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों का नाम आदित्य और अरुंधती है.

बात करें उनके करियर की तो उन्होंने इसकी शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी. इसके बाद उन्होंने 1993 में  'कन्याकुमारीय ओरु कविता' के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की. आपको बता दें कि वह तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की लगभग 150 फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

अनिल मुरली की आखिरी फिल्म टोविनो थॉमस के साथ थी. उन्होंने 'फॉरेंसिक' में काम किया जो 2020 की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive