By  
on  

23 अक्टूबर 2020 नहीं, अब अगले साल संक्रान्ति के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हो सकती है यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' ?

मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर फैंस बेहद ही उत्साहित है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं. वहीं, अब फिल्म के दूसरे पार्ट में यश के साथ एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस रवीना टंडन भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं हाल ही में संजय दत्त के बर्थडे के दिन संजय के लुक का भी खुलासा हुआ है. पोस्टर में खूंखार अधीरा के अवतार में संजय दत्त ऩे धमाल मचा दिया था. वहीं  अनलॉक 1 और 2 तहत मेकर्स फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे थे. 
 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केजीएफ 2' की टीम शूटिंग सेट पर जल्द वापस लौट सकती है. सुनने में आ रहा है कि यश और उनकी पूरी टीम 15 अगस्त के बाद फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं पहले फिल्म सिनेमाघरों में 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, ऐसा लगता है कि मेकर्स तारीख को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. खबरों के मुताबिक, निर्देशक प्रशांत नील और उनकी टीम फिल्म को संक्रांति 2021 के मौके पर रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के अहम हिस्से की शूटिंग हो चुकी है और 10-15 दिनों अंतिम शेड्यूल की शूटिंग होनी बाकी है. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है. 

Recommended Read: 'KGF Chapter 2' से संजय दत्त का कैरेक्टर लुक 'अधीरा' हुआ जारी, रोंगटे खड़े कर दे ऐसा है फर्स्ट लुक 


वहीं बता दे कि 'केजीएफ चैप्टर 2' के प्रोड्यूसर कार्तिक गौड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि टीम शूटिंग के लिए तैयार है और सेट्स पर सख्त निर्देशों का पालन किया जाएगा.'  'केजीएफ 2' वर्ष की सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्मों में से एक है.  हाल ही में यश ने खुलासा किया कि फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी और निर्माताओं इस समय फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की कोई प्लानिंग नहीं की है. पैन-इंडिया फिल्म विजय किरगंदूर द्वारा निर्मित की जाएगी, यह फिल्म उनके बैनर हॉम्बेल फिल्म्स के तहत पांच भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलज़ होगी.


(Source: Tollywood.net)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive