By  
on  

तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर के साथ जमेगी जोड़ी ?

हर दिल अजीज दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की लाड़ली बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही था साथ ही जाह्नवी लोगों के दिलों में जहग बनाने में भी सफल रही थी. इसके बाद जाह्नवी ही हाल ही में रिलीज हुई दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' से जाह्नवी ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया साथ ही अपनी मासूमियत और जज्बे से लोगों को अपना दिवाना बना दिया. कोरोना के कारण 'गुंजन सक्सेना' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई थी. वहीं अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के बाद ये एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म में दिखाई देंगी. जिसको त्रिविक्रम डायरेक्ट कर सकते हैं.
 

रिपोर्ट के अनुसार, 'त्रिविक्रम और जूनियर एनटीआर दूसरी बार हाथ मिलाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए त्रिविक्रम एक फ्रेश जोड़ी चाहते हैं. जिस कारण उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर को साइन करने का प्लान बनाया है. इन दिनों वो फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं और जल्द ही स्क्रिप्ट पूरी कर लेंगे. इसके बाद वो फिल्म की बाकी चीजों पर ध्यान देना शुरू करेंगे.'

Recommended Read: 'Gunjan Saxena: The Kargil Girl' Review: कारगिल युद्ध की इस वीर गाथा में जान्हवी कपूर ने भरी ऊंची उड़ान

वहीं सोर्सेज ने इस लीडिंग वेबसाइट को बताया है कि, 'जाह्नवी कपूर ने जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है. वो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमाना चाहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें विजय देवरकोंडा की फाइटर ऑफर हुई थी, जिसे वो कुछ कारणों के चलते साइन नहीं कर पायी थीं. हालांकि जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म में वो काम करने के लिए तैयार हैं.'

वहीं बता दें कि, अस समय जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली की आरआरआर, एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच वैचारिक लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहता है. फिल्म भारतीय स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम साहू की भूमिकाओं पर आधारित है. फिल्म को 8 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. वहीं हाल ही में जाह्नवी कपूर की रिलीज हुई फिल्म 'गुंजन सक्सेना' के लिए काफी तारीफ मिली है, आलोचकों द्वारा भी सराहा गया है. 
(Souce: Cinema Express)

Recommended

PeepingMoon Exclusive