महान गायक एस पी बालसुब्रमण्यम COVID 19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं. बता दें कि उन्हें पॉजिटिव टेस्ट किये जाने के बाद 5 अगस्त से चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 13 अगस्त की रात फेफड़ो में दिक्कत आने के कारण उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके बाद से उनका इलाज वेंटीलेटर और ईसीएमओ थेरेपी से किया जा रहा है.
सोमवार को अच्छी खबर यह आई कि एसपीबी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और इस तरह से दिन ब दिन उनकी सेहत ठीक हो रही है. इतना ही नहीं वह बेटे चरण के अनुसार IPAD पर क्रिकेट और टेनिस देख रहे हैं.
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: मलाइका अरोड़ा के बाद अर्जुन कपूर को भी पाया गया Covid पॉजिटिव, हुए होम क्वारंटाइन)
ऐसे में अब, एक अखबार के सूत्रों को हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर SPB के फेफड़ों को ट्रांसप्लांट करने की योजना बना रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही कोविड-19 के एक पेशेंट के फेफड़ों को डॉक्टर्स ट्रांसप्लांट कर चुके हैं. यह भी कहा जा रहा है कि SPB के परिवार ने तमिलनाडु हेल्थ मिनिस्ट्री के अंग प्रतिरूपण विभाग में पंजीकरण कराया है. हालांकि, इस बारे में अब तक परिवार द्वारा किसी भी तरह की घोषणा नहीं की गई है.
(Source: indiaglitz)