By  
on  

तमिल कॉमेडियन वडिवेल बालाजी का 45 वर्ष की आयु में हुआ निधन, परिवार के पास नहीं थे इलाज कराने के पैसे

साल 2020 भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के किसी काले साल की तरह रहा है. आ रही नई दुखद खबर के मुताबिक, तमिल कॉमेडी अभिनेता वडिवेल बालाजी, जो विजय टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी टेलीविजन शो कालाकापाथु यारु और अधु इधु एडु के लिए खास तौर से जाने जाते थे, का आज चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि उनकी उम्र 45 वर्ष थी. 

ऐसे में अब एक्टर के निधन के बाद विजय टेलीविजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वडिवेल बालाजी की एक तस्वीर पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है. रोते हुए इमोजी पोस्ट करते हुए "#RIPVadivelBalaji" लिखा हुआ है.

(यह भी पढ़ें: टॉलीवुड एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का हुआ निधन, कॉमेडी रोल के लिए थे फेमस )

एक जाने माने पोर्टल को उसके सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें बिल्रोथ अस्पताल और फिर विजया अस्पताल में भर्ती कराया गया, दोनों चेन्नई के निजी अस्पताल हैं. बालाजी जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए थे, बाद में उन्हें ोमंडरार एस्टेट के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, क्योंकि परिवार के पास पैसो का प्रबंधन नहीं हो पाया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद कॉमेडी एक्टर को लकवा मार गया था और पिछले 15 दिनों से उसका इलाज चल रहा था. ऐसे में आज सुबह उनका स्ट्रोक आने के बाद निधन हो गया.

(Source: Twitter/ DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive