By  
on  

NEET 2020: सूर्या के बयान के बाद मद्रास HC के जज ने 'अवमानना' का आरोप लगाते हुए की कार्रवाई की मांग, तमिल एक्टर के सपोर्ट में आया कॉलीवुड

तमिल सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार ने पिछले दिनों तमिलनाडु में नेट परीक्षा से ठीक पहले एक ही दिन में कुल तीन मेडिकल छात्रों के सुसाइड के बाद अदालत को लेकर रविवार को टिप्पणी की थी. अभिनेता सूर्या ने कहा था कि अदालत का कामकाज ऑनलाइन हो रहा है लेकिन विद्यार्थियों से परीक्षा देने को कहा गया है.जिसके बाद अब मद्रास हाई कोर्ट के जज ने उन पर अदालत की अवमानना करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद तमिल सुपरस्टार सूर्या के सपोर्ट में कॉलीवुड के कई एक्टर्स आ गए हैं. 

दरअसल मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने लोकप्रिय साउथ स्टार सूर्या शिवकुमार के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाया है. मद्रास उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में सूर्या के बयान से 'विवादास्पद हिस्से' को लेते हुए जस्टिस एस एम बालासुब्रमण्यम ने कहा, 'बयान से पता चलता है कि माननीय जज को अपनी जान का खतरा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्याय प्रदान करते हैं. जबकि, उनका कोई मनोबल नहीं है कि वे छात्रों को बिना किसी डर के नीट परीक्षा में बैठने का निर्देश देते हुए आदेश पारित करें.'

सूर्या ने नीट से जुड़ी मौत की घटनाओं को "दर्दनाक" और "अंतरात्मा को झकझोर" देने वाली करार देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए कोर्ट, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्याय दे रहा है, ने छात्रों को बिना डरे जाने और परीक्षा देने का आदेश दिया है.' 'सिंघम' अभिनेता तमिल समाज से राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा NEET के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कर रहे थे जिसने गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के डॉक्टर बनने के सपने को कथित तौर पर जला दिया है. उन्होंने 12 सितंबर को एक दिन में तीन विद्यार्थियों की कथित आत्महत्या की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'अगर हम सतर्क नहीं हुए तो यह बार-बार होगा. हमें निर्दोष विद्यार्थियों की मौत को देखकर मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहिए.' 

इस बयान के तुरंत बाद सूर्या तो कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद Udhayanidhi Stalin, Manobala समेत कई अन्य तमिल सेलेब्स सुर्या के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं.
 

(Source: Twitter/NDTV) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive