दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के इस्तेमाल और तस्करी का मामला सामने आ रहे है. एनसीबी की अलग-अलग टीमें इनकी जांच कर रही हैं. कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी को सैंडलवुड इंडस्ट्री के ड्रग्स रैकेट मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. संजना के साथ आरोपी वीरेन खन्ना और रवि शंकर को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में रागिनी द्विवेदी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं.
लांकि इस बीच रागिनी ने पीठ के इलाज के लिए इजाजत मांगी थी और जमानत याचिका दाखिल की थी. उनकी जमानत याचिका पर 19 सितंबर को सुनवाई होगी. बता दें कि, संजना गलरानी को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. इसी दिन संजना के घर पर छापा भी मारा गया था और केस से जुड़ी चीजों को जब्त किया गया था. इनकी जांच अभी जारी है. पिछले हफ्ते ही संजना को डोप टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां पर उन्होंने काफी हंगामा किया था. उन्होंने कहा था कि यह उनका अधिकार है कि वो डोप टेस्ट से इनकार कर दें.
हाल ही में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी ड्रग मामले में पकड़ी गई है. इस मामले की छानबीन पुलिस और CBB द्वारा की जा रही है. इस दौरान यह बात सामने आई कि एक और कन्नड़ अभिनेत्री एंद्रिता रे अपने पति के साथ ड्रग्स मामले में उनका नाम सामने आ रहा है. इस बीच मामले में मशहूर अभिनेता दिगनाथ मनचले और उनकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्टर दिगनाथ मन्छले और उनकी पत्नी एंद्रिता रे को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर चेहरे हैं. बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त आयुक्त, संदीप पाटिल ने मीडिया को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, 'दिगनाथ मन्छले और पत्नी एंद्रिता की प्रारंभिक पूछताछ समाप्त हो गई है, लेकिन पुलिस ने उन्हें निर्देश दिया है कि जब भी उन्हें आगे की जांच के लिए आवश्यक हो, उपस्थित रहें.' वहीं CCB कार्यालय से लौट रहे दंपति ने कहा कि, 'जब भी पुलिस इस संबंध में उन्हें बुलाएगी हम सहयोग करने के लिए तैयार थे.'
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'पूछताछ के दौरान दिगनाथ और एंद्रिता रे जांच में पूरी तरह से सहयोग किया. जब हमने उन्हें अपने मोबाइल फोन सौंपने के लिए कहा, तो उन्हें बिना उन्हें सौंप दिए. हमें इन उपकरणों से मिले इनपुट्स के आधार पर इन मोबाइल फोन की जांच करनी होगी, हम उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुला सकते हैं.'
बता दें कि, 36 वर्षीय दिगनाथ मन्छले पिछले 15 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. वे कन्नड़ फिल्मों के टॉप एक्ट्रेसेज में गिने जाते हैं. उन्होंने अब तक 25-30 फिल्मों में काम किया है. ड्रग रैकेट में उनका नाम सामने आना चौंकाने वाली खबर है. उनके अलावा उनकी पत्नी एंद्रिता रे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 30 वर्षीय एंद्रिता भी कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने अब तक लगभग 30 फिल्मों में काम किया हुआ है.