By  
on  

मलयालम एक्टर सबरी नाथ का हुआ निधन, बैडमिंटन खेलने के दौरान आया था कार्डियक अरेस्ट

फिल्म इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं. अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से भी एक दुखद खबर आई है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता सबरी नाथ का गुरुवार (17 सितंबर) को निधन हो गया. वो 43 साल के थे. एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबरी नाथ बैडमिंटन खेल रहे थे. अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास के ही त्रिवेंद्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली. सबरी नाथ के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. वहीं, उनके निधन की खबर सुनकर सभी हैरान है औऱ काफी दुखी भी. साथ ही सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.

Recommended Read: मशहूर फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का हुआ निधन, पुलिस के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

വല്ലാത്ത അവിശ്വസനീയത ആയിരുന്നു നേരിട്ടു കാണുന്നതുവരെ എനിക്ക് മാത്രം അല്ല കാണാൻ വന്ന ഏവർക്കും .. അത്രയ്ക്കും എല്ലാവർക്കും പ്രിയപ്പെട്ട ശബരി ചേട്ടൻ ഇങ്ങനെ പെട്ടന്ന് വിട്ട് പോകും എന്ന് ആർക്കും ചിന്തിക്കാൻ പോലും പറ്റിയില്ല ആദരാജ്ഞലികൾ ഏട്ടാ

A post shared by [email protected] (@umanair_actress.official) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My heart felt condolences Still can't believe

A post shared by Shiju AR (@ar.shiju_official) on

बता दें कि, सबरी नाथ पिछले 15 साल से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे. एक्टर के साथ वह एक ट्रेन्ड बैडमिंटन प्लेयर भी थे. सबरी नाथ ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम सीरियल मिन्नूकेट्टू से की थी. सबरीनाथ अमाला, स्वामी अयप्पन और श्रीपदम जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं.  हाल ही में, अभिनेता सबरी नाथ को नए लॉन्च किए गए शो पडाता पैनकिली  में एक अहम भूमिका में देखा गया था.

(Source: TOI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive