By  
on  

नहीं रहे दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम

लीजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम  5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे. बीते दिनों उनकी हालत गंभीर होने की खबर आई थी. ऐसे में अस्पतार के डॉक्टर्स ने लीजेंडरी सिंगर का हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी हालत गंभीर इस गुरूवार को बताई गयी थी. जिसके बाद अब आ रही दुखद खबर के मुताबिक, उनका निधन हो गया है. प्रख्यात पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शु्क्रवार दोपहर 1.04 बजे चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. 

एसपी बालासुब्रमण्यम चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल के आईसीयू में थे. जहां एमजीएम हेल्थकेयर के डॉक्टरों द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा था. बता दें कि एसपी बालासुब्रह्मण्यम को covid-19 के कारण एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था, वो लम्बे समय से वेंटिलेटर और ECMO सपोर्ट पर थे. 

वहीं बता दें कि, एसपी बालासुब्रमण्यम का नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उन्हें पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा जा चुका है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive