By  
on  

RRR में कोमाराम भीम को टोपी पहनाने पर आया तेलंगाना भाजपा नेता का धमकी भरा बयान, कहा- 'इसे बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा'

एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म रुद्रम रानम रुधीराम (आरआरआर) को लेकर छिड़ा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, पिछले दिनों फिल्म से जूनियर एनटीआर का लुक जारी किया गया था, जिसमे उन्हें कुर्ता-पायजामा के साथ टोपी पहने हुए दिखाया गया था. बता दें कि वह फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी कोमराम भीम का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म से जुड़े इस विवाद पर भाजपा के सांसद सोयम बापू और बंदी संजय कुमार ने राजामौली को धमकी दी है.

एसएस राजामौली पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए भाजपा नेता जो तेलंगाना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा है अगर कोमाराम भीम को मुस्लिम के रूप में दिखाया गया तो  फिल्म के लिए मुश्किल पैदा करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है, "राजामौली ने सनसनी फैलाने के लिए फिल्म में कोमराम भीम के किरदार निभा रहे अभिनेता जूनियर एनटीआर को टोपी पहनाई है.  इस बात को बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता."

(यह भी पढ़ें: फिल्म 'RRR' से जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक आया सामने, भीम के किरदार की पहली झलक ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट)

दूसरी तरफ अलावा आदिलाबाद के सांसद सोयम बापू ने भी कहा है कि "आदिवासियों के नेता कोमराम भीम मुस्लिम लुक में दिखाना गलत है. अगर राजमौली फिल्म में जूनियर एनटीआर का लुक नहीं बदलते तो सिनेमा हॉल्स को जलाने में नहीं हिचकिचाएंगे."

फिल्म कई अन्य भारतीय भाषाओं के साथ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ के लिए तैयार है. 'आरआरआर' एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive