By  
on  

काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी करने की बताई वजह, कहा- 'लॉकडाउन के दौरान हुआ एक दूसरे की कमी का एहसास'

30 नवंबर को एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू शादी के बंधन में बंध गए. इस कपल ने मुंबई के ताज होटल में शादी की थी. कपल की शादी की खबरों से लेकर तस्वीरों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं. वहीं हाल ही में काजल ने बताया कि उन्होंने कोरोना पैन्डेमिक में शादी करने का फैसला क्यों लिया. वहीं काजल ने अपने और गौतम के रिश्ते पर खुलकर बात की. 

एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में काजल ने कहा कि, 'मैंने और गौतम ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और हम इससे पहले सात साल तक दोस्त रहे. दोस्त बनकर चाहे किसी और रूप में हमारी रिलेशन अच्छी ही बनती गई. 'हम एक दूसरे से अक्सर मिलते थे. मेरी या उसकी सोशल पार्टी हो या प्रोफेशनल एन्डीवर, दूसरा हमेशा वहां होता था. तो जब लॉकडाउन में कुछ हफ्तों तक हमने एक-दूसरे को नहीं देखा तो हम ग्रॉसरी स्टोर में मास्क लगाकर एक-दूसरे की एक झलक देखने पहुंच जाते थे, तब ये एहसास हुआ कि हम साथ रहना चाहते हैं.'

Recommended Read: सामने आई न्यूली मैरिड कपल काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की रिसेप्शन की पिक्स, एक्ट्रेस के लुक और स्माइल ने जीता दिल


गौतम के मैरिज प्रपोजल के बारे में बताते हुए काजल ने कहा- 'गौतम फिल्मी टाइप नहीं हैं और मैं इसकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि फिल्मों में ये मुझे बहुत मिला है. तो ये कोई ताम झाम के साथ प्रपोजल नहीं था बल्क‍ि हमारे बीच दिल से निकली इमोशनल कन्वर्सेशन हुई थी. वो अपनी भावनाओं को लेकर इतना ईमानदार था और जिस तरह से उसने एक्सप्रेस किया कि वो मेरे साथ अपना भविष्य बिताना चाहता है, तो उसके साथ जिंदगी बिताने को लेकर मैं इससे ज्यादा श्योर नहीं हो सकती थी.'

बता दें, काजल अग्रवाल के प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. काजल लगातार अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कर रही थी. वहीं शादी में काजल ने रेड और गोल्डन रंग का लहंगा पहना साथ में पेल पिंक कलर का दुपट्टा भी पहना हुआ था.  माथा पट्टी और मांग टीका, नाक में नथ, -हैवी ज्वेलरी हाथों में लाल चूड़ां, कलीरे और कमर बंद पहने काजल अपने दुल्हनिया अवतार में बेहद खूबसूरत दिखीं थीं. 
(Source:Vogue)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive