By  
on  

पॉलिटिक्स में राजनिकांत करने जा रहे हैं अपनी ग्रैंड एंट्री, जनवरी 2021 में लॉन्च करेंगे अपनी पॉलिटिकल पार्टी

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिरकार राजनीति में आने की घोषणा कर दी है. थलाइवा के नाम से मशहूर एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुष्टि की है कि वह तमिलनाडु में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा है कि उनकी राजनीतिक पार्टी को जनवरी 2021 में लॉन्च किया जाएगा और 31 दिसंबर को एक घोषणा की जाएगी.

रजनीकांत ने ट्वीट कर बताया है, "31 दिसंबर को वह अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर अगले साल जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे."

(यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने राजनीति में एंट्री पर हुए लीक लेटर का बताया सच, कहा- 'ये खत मेरा नहीं है, पर हां, मेरे हेल्थ से जुड़ी जानकारी सही है')

आगे वह लिखते हैं, "हम निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतेंगे. हम एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आध्यात्मिक राजनीति करेंगे. एक आश्चर्य और चमत्कार निश्चित रूप से होगा."

कथित तौर पर, रजनीकांत ने अपने रजनी मक्कल मंडलम के 32 नेताओं के साथ एक बंद दरवाजे की बैठक की थी. मीडिया एजेंसी के अनुसार उन्होंने कहा है, "आज की बैठक में जिला सचिवों और मैंने अपने विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उनका समर्थन करूंगा. मैं जल्द से जल्द एक निर्णय लूंगा."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive