By  
on  

रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' के सेट पर 8 लोग कोरोना से संक्रमित, रोकी गई शूटिंग, एक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव

 साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही  फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, पर वहीं इसी बीच सेट पर 8 क्रू मेम्बर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से फिल्म की शूटिंग रोक दि गई. वहीं सेट पर 8 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पूरी टीम का टेस्ट कराया गया. और इसी के साथ रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी है कि 70 साल के सुपरस्टार के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

खबर है कि शूटिंग के रुक जाने के बाद अब रजनीकांत हैदराबाद से वापस चेन्नई चले जाएंगे. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हो रही थी. वैसे यह शूटिंग 45 दिनों तक चलनी थी लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं है कि यह दोबारा कब शुरू होगी. फिल्म का डायरेक्शन शिवा कर रहे हैं और इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है. 

Recommended Read: एंटी-स्टरलाइट प्रोटेस्ट पर कमेंट करने को लेकर ज्यूडिशरी कमीशन ने रजनीकांत को भेजा समन, हिंसा में गई थी 13 लोगों की जान

बता दें कि, 'अन्नाथे' में रजनीकांत के साथ नयनतारा, कीर्ति सुरेश, मीना, खुशबू, प्रकाश राज और सूरी जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म में बॉलिवुड एक्टर जैकी श्रॉफ भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे. 
वहीं बता दें कि, मंगलवार को ही बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी इस महामारी का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी. रकुल प्रीत सिंह अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मेडे की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं. इस फिल्म की शूटिंग भी हैदराबाद में हो रही थी.

(Source: ANI/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive