By  
on  

Covid का इलाज करवा रहे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता केबी फिल्म्स बालू का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

केबी फिल्म्स बालू, जिन्होंने चिन्नाथम्बी और पांचालंकुरिची सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है, का कल रात चेन्नई के एक प्राइवेट स्पताल में निधन हो गया. के बालू का अंतिम संस्कार चेन्नई के ई-कब्रिस्तान में हुआ.

आपको बता दें कि प्रसिद्ध निर्माता जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे, उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, जिसके बीच दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए फिल्म उद्योग की कई हस्तियां पोस्ट के जरिये अपनी संवेदना व्यक्त की है.

(यह भी पढ़ें: ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का चेन्नई में हुआ निधन, म्यूजिक कंपोजर ने दी जानकारी )

केपी बालू, केपी फिल्म्स के मालिक हैं, जो साउथ की एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माण कंपनी है. उन्होंने इस कंपनी के माध्यम से तमिल में कई फिल्मों का निर्माण किया है. वह वे पी वासु द्वारा निर्देशित प्रभु और खुशबु स्टारर सुपरहिट फिल्म चिन्नाथम्बी के निर्माता हैं.  उन्होंने 15 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है, जिसमें सेमल, सरथकुमार के जनग्राम और पंडिथुरई द्वारा निर्देशित पांचालंकुरिची शामिल हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive