By  
on  

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' और गोपीचंद की 'सीतिमार' को मिली रिलीज डेट; रवि तेजा की  'खिलाड़ी' में अर्जुन सरजा निभाएंगे खलनायक की भूमिका

जैसा कि नया साल शुरू हो गया है, साउथ की फिल्मों के फैंस नई फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हैं. वहीं, फिल्म मेकर्स भी COVID -19 के कारण एक बड़े झटके के बाद दर्शकों को वापस खींचने के लिए उत्सुक हैं. फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म मेकर्स और एक्टर्स अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कैसा रहा आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हाल.

बहुप्रतीक्षित अल्लू अर्जुन-स्टारर पुष्पा 13 अगस्त को होगी रिलीज:

स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म, अला वैकुंठपुरूमूलो ने बॉक्स ऑफिस पर , टीवी पर, और नेटफ्लिक्स पर भी यह काफी समय से धमाल मचाए हुई है. यह फिल्म 2020 कि एक सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक मानी जा रही है. अब उन्होनें सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा के रिलीज़ डेट की घोषणा की. यह फिल्म 13 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी. इस पैन इंडिया बहू भाषित फिल्म को निर्देशक सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म तेलुगू , तमिल, हिंदी, कन्नड़ा और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ कि जाएगी.

(यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की 'लव स्टोरी' की रिलीज डेट से उठा पर्दा; चिरंजीवी की 'आचार्य' में साथ नजर आ सकती है पूजा हेगड़े और राम चरण की जोड़ी)

रवि तेजा की फिल्म 'खिलाड़ी' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे अर्जुन सरजा:

अर्जुन सरजा ने इस गुरुवार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह रवि तेजा की अगली तेलुगु फ़िल्म 'खिलाड़ी' का हिस्सा होने वाले हैं. इस फ़िल्म को रमेश वर्मा द्वारा डायरेक्ट किया जाना है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Sarja (@arjunsarjaa)

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन फ़िल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं रवि फ़िल्म में डबल रोल में नजर आएंगे, जिसमे एक किरदार अच्छा होगा तो एक बुरा.

अजु वर्गीज और लीना की कॉमेडी ड्रामा 'साजन बेकरी सीन्स 1962' का ट्रेलर हुआ जारी: 

निर्देशक अरुण चंदू की आगामी कॉमेडी-ड्रामा, 'साजन बेकरी सीन्स 1962' एक दिल दहला देने वाला मनोरंजन करने का वादा करती है. इसमें अजु वर्गीज, लीना, रंजीता मेनन और केबी गणेश कुमार प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है. वहीं, फिल्म इस 12 फरवरी, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

गोपीचंद, तमन्नाह भाटिया स्टारर 'सीतिमार' को मिली रिलीज डेट:

गोपीचंद, दिगंगना सूर्यवंशी और भूमिका चावला स्टारर 'सीतिमार' को आखिरकार रिलीज़ की तारीख मिल गई है. संपत नंदी द्वारा निर्देशित, आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा 2 अप्रैल 2021 को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. गोपीचंद ने ट्विटर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "#Seetimaar 2 अप्रैल को आ रहा है!!" 

आगामी तेलुगु फिल्म को श्रीनिवास छितुरी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. खबरों के मुताबिक, तमन्ना फिल्म में एक कबड्डी कोच की भूमिका निभा रही हैं और उनका फर्स्ट लुक हमें उसी की एक झलक दिखा चूका है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive