By  
on  

प्रभास की 'सालार' और धनुष की एक्शन-थ्रिलर के पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई खत्म; IFFR में कूझंगल ने जीता टाइगर अवॉर्ड

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम जोरो पर चल रहा है. ऐसे में प्रभास स्टारर सालार और धनुष की अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जबकि 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी हॉरर-थ्रिलर नेनजाम मरप्पाथिलाई. तो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ रोटरडम में सम्मानित की जाने वाली पहली तमिल फिल्म बनीं कूझंगल.

पूरी हुई प्रभास स्टारर सालार के पहले शेड्यूल की शूटिंग:

कुछ महीने पहले ही यह घोषणा की गई थी कि प्रभास एक मैग्नम ओपस सालार में काम करेंगे, जो की एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म की घोषणा करते समय, फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से प्रभास के पहले लुक का भी शेयर किया था.अब, फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर कर उसके पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की है. 

(यह भी पढ़ें: निथिन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'चेक' से लेकर विजय सेतुपति की 'उप्पेन' का ट्रेलर हुआ जारी; OTT प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज होगी रवि तेजा और श्रुति हासन की 'क्रैक')

5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी हॉरर-थ्रिलर नेनजाम मरप्पाथिलाई:

फिल्म मेकर सेल्वाराघवन की लंबे समय से विलंबित तमिल हॉरर-थ्रिलर नेनजाम मरप्पाथिलाई आखिरकार 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी घोषणा सोमवार को एक प्रोमो क्लिप के साथ की गई है. फिल्म में एसजे सूर्या, रेजिना कैसेंड्रा और नंदिता स्वेथा लीड रोल में हैं.

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ रोटरडम में तमिल फिल्म कूझंगल ने जीता टाइगर अवॉर्ड:

तमिल फिल्म कूझंगल ने रविवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ रोटरडम में कम्पटीशन सेक्शन में टाइगर अवॉर्ड अपने नाम किया है. यह सम्मान जीतने वाली यह पहली तमिल फिल्म है. फिल्म को डेब्यूटेंट पीएस विनोथराज द्वारा डायरेक्ट किया है, जबकि एक्ट्रेस नयनथारा और उनके बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

धनुष और मालविका मोहनन ने पूरी की अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर के पहले शेड्यूल की शूटिंग:

एक्टर धनुष और मालविका मोहनन ने पहली बार अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर में काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जिसके पहले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो चुकी है. ऐसे में मालविका ने अपडेट साझा करने और सेट से तस्वीरें पोस्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. वर्तमान में D 43 पर आधारित फिल्म को कार्तिक नरेन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है.

(Source:Youtube/ Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive