नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित मलयालम एक्टर और फहद फ़ाज़िल चोटिल हो गए हैं. फहद केरल में अपनी फिल्म ‘मल्याणकुंजु’ की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें ये चोट आई. बताया जा रहा है कि फहद ऊंचाई से गिर गए. जिसके बाद उन्हें फौरन कोच्ची के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. कहा जाता है कि अभिनेता की नाक पर चोटें आई है.
यह घटना मंगलवार को हुई थी. फहद अपनी फिल्म ‘मल्याणकुंजु’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म एक सर्वाइवल ड्रामा है. बिहाइंड वुड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फहद एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे. जहां वो बिल्डिंग की छत पर खड़े थे. अपने सीन में उन्हें बिल्डिंग से कूदना था. बताया जा रहा है कि जम्प लेते समय अचानक से उनका बैलेंस बिगड़ गया. जिसकी वजह से वे गिर गए. जिसके बाद अभिनेता को तुरंत कोच्चि के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में उनकी नाक पर चोट आई है. खुशकिस्मती से कोई गंभीर चोट नहीं आई और उनकी हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि फहद इस समय प्रॉपर रेस्ट ले रहे हैं. उनकी फिल्म की शूटिंग भी अगले कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है.
'सत्यमेव जयते 2' के एक्शन सीन को शूट करने के दौरान घायल हुए जॉन अब्राहम, हाथ के पंजे में लगी चोट
बता दें कि फहद की इस आने वाली फिल्म की शूटिंग बीती 28 जनवरी से शुरू हुई थी. इसे डायरेक्ट कर रहे हैं साजीमन प्रभाकरण. फहद के पिता और बीते ज़माने के फिल्ममेकर फ़ाज़िल ने इसे प्रोड्यूस किया है.
(Source: India Today)