बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वहीं अपने जन्मदिन के दिन कंगना रनौत की आगामी फिल्म जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' का ट्रेलर बहुत धूमधाम के साथ जारी. ट्रेलर ने पहले ही काफी हलचल मचा दी है और लोग जयललिता के रूप में एक्ट्रेस के प्रदर्शन के बारे में बात कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, कंगना ने दिवंगत सीएम के किरदार को निभाने का मौका देने के लिए तमिलनाडु के लोगों के साथ-साथ निर्माताओं का भी आभार व्यक्त किया है. वहीं अपने बेबाक अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाली कंगना ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान साउथ इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से लेकर साउथ में काम करने के अनुभव को शेयर किया.
कंगना रनौत ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम करने का फर्क बताया है. कंगना ने कहा, 'साउथ इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है लेकिन ग्रुप्जिम नहीं है. यहां न्यूकमर्स को दूर नहीं किया जाता है. यहां आप आउटसाइडर फील नहीं करेंग.' वहीं साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'यहां पर सभी लोग कठिन परिश्रम करते हैं और टैलेंटिड हैं. कोई किसी के बारे में बुराई नहीं करता है. यहां सिर्फ काम और टैलेंड है.'
वहीं इसी दौरान कंगना ने डायरेक्टर विजय की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं अपनी जिदंगी में कभी ऐसे इंसान से नहीं मिली हूं जिसने मुझे मेरे टैलेंट के लिए गिल्टी महसूस ना कराया हो. मैं आज सबके सामने कहना चाहती हूं कि विजय एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मुझे मेरे टैलैंट के लिए अच्छा महसूस कराया है. खासकर जो हंसी मजाक वो मेल एक्टर्स के साथ करते हैं वह एक्ट्रेस के साथ वैसे कभी व्यवहार नहीं करते हैं लेकिन मैंने उनसे सीखा है कि कैसे एक एक्टर को ट्रीट किया जाना चाहिए और कैसे क्रिएटिव पार्टनरशिप दिखानी चाहिए.'
बता दें किस राजनीति का हिस्सा बनने से पहले जयललिता एक एक्ट्रेस थी. ऐसे में उनके फिल्मी सफर को दिखाने के लिए. कंगना को अपने वजन को घटाना-बढ़ाना पड़ा. ट्रेलर में कंगना एक दम साउथ मूवी की एक्ट्रेस की तरह लग रही हैं. जबकि दूसरे में वो एक न्यू कमर हीरोइन की तरह लग रही हैं. उनके लुक्स की ये वैरायटी कैरेक्टर में जान डालने का काम करेंगी.
(Source: Instagram)