By  
on  

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म इंग्लिश में भी होगी रिलीज ?

बाहुबली प्रभास, दीपिका पादुकोण और महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर डायरेक्टर नाग अश्विन की मोस्ट अवेटेड साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को अंग्रेजी में रिलीज करने की प्लानिंग बनाई है क्योंकि फिल्म एक ग्लोबल इश्यू पर बेस्ड है. इस अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा 2020 में की गई थी और तब से, फैंस तीनों बड़े स्टार्स को पैन-वर्ल्ड फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं.

इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माता फिल्म को पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज करने के अलावा अंग्रेजी में भी रिलीज करेंगे. फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'नाग अश्विन और इस विज्ञान कथा की पूरी टीम न केवल पांच भारतीय भाषाओं- तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ बल्कि अंग्रेजी में भी फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रही है. ये वैश्विक स्तर पर भारत की फिल्म के लिए प्लेटफॉर्म होगा. ऐसा करने के पीछे का विचार भारत से सबसे बड़ी पैन-वर्ल्ड फिल्म बनाने का है.'

प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में लीड रोल निभाएंगी कृति सेनन, एक्ट्रेस ने फिल्म का हिस्सा बनने पर जाहिर की खुशी


नाग अश्विन मार्च 2021 में  बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी के कारण, उन्हें शूटिंग शेड्यूल को बदलना पड़ा. थोड़े टाइम पहले नाग अश्विन ने फिल्म की शूटिंग को लेकर कहा था कि, 'मैं उन तीनों के साथ अलग-अलग मीटिंग कर चुका हूं. प्री-प्रोडक्शन लंबे समय से चल रहा है. हम जून-जुलाई के आसपास शूटिंग शुरू कर देंगे.' वहीं शैली के बारे में बोलते हुए, नाग अश्विन ने कहा था कि, 'मैं साइंस-फिक्शन शैली का आंशिक हिस्सा हूं. मैं इन फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं. मैं पौराणिक कथाओं से भी रोमांचित हूं. मूल रूप से, मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं जिनमें जादू और भ्रम शामिल हो.'

वहीं बता दें कि, इस फिल्म के निर्देशक ने स्पेनिश सिनेमैटोग्राफर दानी सांचेज़-लोपेज़ और संगीतकार मिकी जे मेयर को फिल्म के लिए चुना है, जिसकी शूटिंग भारत में अलग-अलग जगहों पर होगी. अनुभवी फिल्मकार सिंगेतेम श्रीनिवास राव एक संरक्षक के रूप में टीम में शामिल हुए हैं.
(Source: India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive