By  
on  

तमिल एक्टर विवेक का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

पॉपुलर तमिल अभिनेता और कॉमेडियन विवेक को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. वहीं अब बेहद दुखद खबर आ रही है कि तमिल के कॉमेडियन ऐक्टर और पद्मश्री से सम्मानित विवेक का शनिवार की सुबह चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया. वे 59 साल के थे. विवेक ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुकाबिक एक्टर विवेक ने सुबह के 4.35 बजे अंतिम सांस ली. 

रिपोर्ट के मुताबिक विवेक को शुक्रवार के दिन दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें वाडापलानी के SIMS अस्पताल एडमिट करवा दिया गया था। एडमिट के बाद पूरी मेडिकल चेकअप में यह बात सामने आई कि उनके दिल में खून पहुंचाने वाले महत्वपूर्ण ब्लड वैसेल ब्लॉक हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हृदय की एक नस में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज हो गया था. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ECMO) पर रखा गया था, जिससे एक कृत्रिम फेफड़े से ब्लड का संचार किया जा सके. लेकिन ये उपचार भी काम नहीं आया. 

कई सेलेब्स ने विवेक के निधन पर दुख व्यक्त किया है. 

पॉपुलर तमिल अभिनेता विवेक को दिल का दौरा पड़ने के बाद चेन्नई के अस्पताल में किया गया भर्ती, हालत बताई जा रही है गंभीर

बता दें कि कल यानी शुक्रवार को विवेक अचानक से बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 59 वर्षीय इस अभिनेता ने उसके ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को कोविड 19 का टीका लगवाया था. वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की थी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive