पॉपुलर तमिल अभिनेता और कॉमेडियन विवेक को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था. वहीं अब बेहद दुखद खबर आ रही है कि तमिल के कॉमेडियन ऐक्टर और पद्मश्री से सम्मानित विवेक का शनिवार की सुबह चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया. वे 59 साल के थे. विवेक ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुकाबिक एक्टर विवेक ने सुबह के 4.35 बजे अंतिम सांस ली.
रिपोर्ट के मुताबिक विवेक को शुक्रवार के दिन दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें वाडापलानी के SIMS अस्पताल एडमिट करवा दिया गया था। एडमिट के बाद पूरी मेडिकल चेकअप में यह बात सामने आई कि उनके दिल में खून पहुंचाने वाले महत्वपूर्ण ब्लड वैसेल ब्लॉक हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हृदय की एक नस में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज हो गया था. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें एक्स्ट्राकोरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजिनेशन (ECMO) पर रखा गया था, जिससे एक कृत्रिम फेफड़े से ब्लड का संचार किया जा सके. लेकिन ये उपचार भी काम नहीं आया.
कई सेलेब्स ने विवेक के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
Ahhh.. #vivek ...gone too soon dear friend ..thank you for planting thoughts n trees ...thank you for entertaining and empowering us with your wit and humour..will miss you...RIP pic.twitter.com/oyoOkx8G9q
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 17, 2021
You were a reason for many smiles and laughters sir. A great comedian, wonderful actor and a socially conscious citizen. Unbearable to think you are not there anymore. Will miss you as one of your fans. #RipVivek sir pic.twitter.com/d3kd9oHsqP
— Vikram Prabhu (@iamVikramPrabhu) April 17, 2021
OMG..cant believe I woke up to this Shocking news abt Legendary @Actor_Vivek sir
Heartbreaking..
Greatest Comedian of our Times who always incorporated a Social Message into his COMEDY
I hav always been his diehard FAN
U wl live in our Hearts forever dear Sir#ripvivek pic.twitter.com/4ferfSsgDm
— DEVI SRI PRASAD (@ThisIsDSP) April 17, 2021
Shocked beyond words. Couldn’t hold back my tears. God took you from us too soon. Blessed in this lifetime to share a movie with you. Will always treasure the moments shared together. A true legend in the industry. A dark day to cinema! #ripvivek sir pic.twitter.com/uOBgGnNHrh
— Aathmika (@im_aathmika) April 17, 2021
I am deeply saddened about the passing of Padma Shri Dr Vivek. He will be cherished for his outstanding performance in Cinema, concern for nature & as a social activist. My deepest condolences to the bereaved family & friends. May he rest in peace.@Actor_Vivek #ripvivek pic.twitter.com/DzHlWDoo2W
— Dr C Vijayabaskar (@Vijayabaskarofl) April 17, 2021
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को विवेक अचानक से बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 59 वर्षीय इस अभिनेता ने उसके ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार को कोविड 19 का टीका लगवाया था. वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की थी.