By  
on  

मलयालम स्क्रीन राइटर- डायरेक्टर डेनिस जोसेफ का कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ निधन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कितनी खतरनाक है, ये हमें किसी को बताने की जरुरत नहीं है. आये दिन कई लोग, इस जानलेवा महामारी के कारण अपनी आखिरी सांस ले रहे हैं, जिसमे से कुछ एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े जाने माने नाम भी हैं. ऐसे में आ रही दुखद खबर के मुताबिक, मलयालम स्क्रीन राइटर- डायरेक्टर डेनिस जोसेफ का वायरस के चपेट में आने से निधन हो गया है.

63 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के बाद कोट्टायम में आखिरी सांस लेने वाले डेनिस जोसेफ, मलयालम सिनेमा के सबसे सफल स्क्रिप्ट राइटर में से एक थे. अगर 1980 और 90 का कमर्शियल सिनेमा देखते हुए दर्शक एन्जॉय करते थे, तो उसका पूरा श्रेय इन्ही को जाता है.

(यह भी पढ़ें: हिना खान के पिता का कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ निधन)

उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों को लिखने के अलावा मलयालम सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने लाइक मनु अंकल और आधारवम जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्टराइटर के रूप में याद किए जायेगा.

(Source: The Hindu)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive