By  
on  

लोकप्रिय पुलिस-अधिकारी से मलयालम अभिनेता बने पीसी जॉर्ज और कॉलीवुड अभिनेता पवनराज का हुआ निधन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी के जीवन को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. ऐसे में आये दिन आम से लेकर खास अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. हाल ही में सामने आ रही दो दुखद खबर के मुताबिक, लोकप्रिय पुलिस अधिकारी से मलयालम फिल्म अभिनेता बने पी.सी. जॉर्ज का बीमारी के चलते 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ कॉलीवुड अभिनेता पवनराज के हार्ट अटैक से हुए निधन की खबर दिल तोड़ने वाली है.

75 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके जॉर्ज को उनके द्वारा निभाए गए विभिन्न खलनायक भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की थी, जिसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्मों की तरफ अपना रुख किया.

(यह भी पढ़ें: )

तमिल फिल्म रजनी मुरुगन में 'मदुरैक्करन' के सीन से पॉपुलैरिटी पाने वाले एक्टर ने शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से अपनी आखिरी सांस ली. उन्होंने निर्देशक पोनराम के साथ सहायक फिल्म निर्माता के रूप में भी काम किया था.

हाल ही बात करें तो, निर्देशक केवी आनंद और पॉपुलर अभिनेता-हास्य अभिनेता विवेक सहित अन्य कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive