By  
on  

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का पहला गाना 'जागो जागो बकरे' रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा एक्टर का लुक

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्टअवेटेड फिल्म पुष्पा का पहला गाना ‘जागो जागो बकरे’ रिलीज हुआ है, जिसमें एक्टर का काफी खुंखार लुक दिख रहा है. बता दें पुष्पा को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाना है. साथ ही इसके गाने भी दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज किये जा रहे हैं. मूवी के सभी भाषाओं के लिए म्यूजिक अलग संगीतकारों ने तैयार किया है. इसके हिंदी वर्जन को म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने बनाया है और अपनी आवाज भी दी है.
गाने में अल्लू अर्जुन द्वारा निभाए गए किरदार पुष्पा राज की कई दमदार झलकियां देखने को मिलती हैं। अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया में गाने को शेयर किया है। हिंदी गाने को विशाल दलानी ने आवाज़ दी है। गाने के बोल काफ़ी दिलचस्प हैं, जिन्हें रकीब आलम ने लिखा है। गाने में एक लाइन है- एक जान की भूख मिटाने को एक जान की मौत ज़रूरी... विचारोत्तेजक है। गाने का फ़िल्मांकन लाइव कैरेक्टर्स के साथ एनीमेशन के ज़रिए किया गया है और इसकी कलर थीम में लाल रंग का प्रयोग किया गया है, जो गाने की धुनों और बोलों को अधिक प्रभावशाली बनाता है।

अन्य भाषाओं की बात करें तो शिवम ने तेलुगु में, बेनी दयाल ने तमिल में, विजय प्रकाश ने कन्नड़ में और राहुल नांबियार ने मलयालम में संगीत दिया है। वहीं, गाने के बोल तेलुगु में चंद्रबोस ने, तमिल में विवेका ने, कन्नड़ में वरदराज चिक्काबल्लापुरा ने और मलयालम में सिजू थरूर ने लिखे हैं। 

मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने साझा स्टेटमेंट में कहा- “ दर्शकों के समक्ष जागो जागो बकरे पेश कर हम बेहद खुश हैं। पुष्पा का म्यूज़िक फ़िल्म का विस्तार है और जोश से भरपूर इस गाने को रिलीज़ कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह गाना अल्लू अर्जुन द्वारा निभाये गए पुष्पा राज के किरदार का संगीतमय परिचय है। हम उम्मीद करते हैं कि विविध भाषाओं में रिलीज़ किए गए इस गाने को लोगों का भरपूर प्रेम मिलेगा।"
पुष्पा आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठ-गांठ की कहानी दिखाती है। फ़िल्म के ज़रिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ आ रहे हैं। पुष्पा को दो भागों में रिलीज़ होगी। पुष्पा पार्ट-1 इसी साल क्रिसमस पर आ रही है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive