By  
on  

ड्रग्स मामले में विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने अरमान कोहली और 2 अन्य की जमानत याचिका की खारिज

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली इस साल की शुरुआत में ड्रग्स के एक मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में हैं. एक्टर 29 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं. कोहली की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, 14 अक्टूबर को होनी थी. हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर और दो अन्य की जमानत याचिका को एनडीपीएस की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया.

पिछले महीने की शुरुआत में, कोहली के हिरासत से रिहा करने के प्रयासों को तब झटका लगा जब उनकी जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दिया था. एक्टर फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद हैं. एनसीबी ने कहर एक्टर को मुंबई में उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.

उन्हें कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा था, ''हम अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उन्हें एनडीपीएस के तहत ढूंढा गया था. उन्हें समन देने के बाद भी उनसे पूछताछ जारी है. मैं कुछ भी खुलासा नहीं कर सकता.''

कहा जाता है कि मुंबई में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में एक्टर नाम सामने आया था. उनमें से एक का कथित तौर पर बॉलीवुड से संबंध था, जिसके बाद से अरमान कोहली रडार पर आ गए. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड-ड्रग्स के गठजोड़ पर चर्चा हुई थी. ऐसे में पिछले कुछ महीनों में जांच एजेंसी द्वारा कई हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए हैं.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive