अकादमी अवॉर्ड्स के लिए हर साल भारतीय सिनेमा से कई फिल्मों को ऑस्कर के लिए चुना जाता है. अगले साल 27 मार्च, 2022 को होने वाले 94वें अकादमी अवॉर्ड्स आयोजित होने है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि भारत की ओर से Oscars 2022 के लिए तमिल फिल्म Koozhangal की ऑफिशियल एंट्री हो गई है. कूझंगल को नयनतारा और विग्नेश शिवन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को पीएस विनोथराज ने डायरेक्ट किया है.
Oscars 2022: विद्या बालन की 'शेरनी' और विक्की कौशल स्टारर 'सरदार उधम' को किया गया शॉर्टलिस्ट, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया
There’s a chance to hear this!
“And the Oscars goes to …. “
Two steps away from a dream come true moment in our lives …. ️️#Pebbles #Nayanthara @PsVinothraj @thisisysr @AmudhavanKar @Rowdy_Pictures
Can’t be prouder , happier & content pic.twitter.com/NKteru9CyI
— Vignesh Shivan (@VigneshShivN) October 23, 2021
इसके अलावा बता दें कि, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 15 सदस्यों की ज्यूरी ने अकादमी अवॉर्ड्सने भारतीय सिनेमा से 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की है और भारत की तरफ से विद्या बालन की 'शेरनी' और विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' को चुना गया है. इस लिस्ट में फिल्म शेरनी और सरदार उधम को शामिल किया गया है. अगले साल होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड से लिए इन दोनों स्टार्स की इन खास फिल्मों को चुना गया है. आपको बता दें कि इन दोनों फिल्मों को ऑस्कर की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है. इन 14 फिल्मों में मलयालम फिल्म नायटू, तमिल फिल्म मंडेला भी शामिल हैं.
बता दें कि, Koozhangal एक युवा लड़के की कहानी और उसके हिंसक, शराबी पिता के साथ उसके समीकरण को दिखाता है जो उसे अपनी माँ को वापस लाने की खोज में ले जाता है.फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा द्वारा तैयार किया गया है और इसे पहले ही विभिन्न फिल्म समारोह में कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
(Source: Twitter)