By  
on  

दिग्गज तेलुगू कलाकार राजा बाबू का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

तेलुगू सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. दिग्गज तेलुगू कलाकार राजा बाबू का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो स्वास्थ्य संबंधि बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे. उन्होंने बीते दिन ही अपनी अंतिम सांस ली है. पिछले कुछ हफ्ते से राजा बाबू स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनकी अचानक मौत ने सभी को शॉक्ड कर दिया गया था. उनके निधन पर स्टार्स ने शोक भी व्यक्त किया है.
राजा बाबू का जन्म 13 जून, 1957 को ईस्ट गोदावरी जिले में हुआ था. उन्होंने तेलुगू सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक थे. उन्होंने 1995 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ‘Ooriki Monagadu’ है. उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्हें अधिकतर सपोर्टिंग रोल में देखा गया था. 

'फ्रेंड्स' के 'गंथर' यानी जेम्स माइकल टाइलर का 59 की उम्र में हुआ निधन


राजा बाबू ने क्रिएटिव डायरेक्टर कृष्णा वामसी जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है. इसमें ‘मुरारी’, ‘Aaduvari Maatalaku Ardhale Verule’, ‘Seethamma Vaakitlo Sirimalle Chettu’, ‘Kalyana Vaibhogame’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
राजा बाबू फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं. इसमें ‘वसंत कोकिला’, ‘राधा मधु’, जैसे सीरियल्स शामिल हैं. उन्हें 2005 में नंदी जैसे अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है. उन्हें ये अवॉर्ड ‘अम्मा’ सीरियल के लिए मिला था. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive