By  
on  

कैरोटीड आर्टरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए रजनीकांत, फोटो शेयर कर फैंस को दी जानकारी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को गुरुवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के सामने आने से ही फैन्स परेशान होने लगे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. वहीं अब थलाइवा के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है. रविवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 
70 वर्षीय रजनीकांत को चक्कर आने के बाद 28 अक्टूबर को शहर स्थित कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को उनकी कैरोटीड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन (सीएआर) सर्जरी की गई. अब वो घर आ गए हैं इस बात की जानकारी उन्होंने खुद घर से एक फोटो शेयर करके दी है. इस फोटो में वो घर के मंदिर के सामने खड़े हैं और प्रार्थना कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए रजनीकांत ने कैप्शन लिखा, ‘घर लौट आया हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोटिकॉन बनाया है.

रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा 'अन्नात्थे' का ट्रेलर हुआ जारी, कीर्ति सुरेश के बड़े भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं मेगा स्टार

बता दें कि, रजनीकांत हर साल रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए भी एक बार अमेरिका जरूर जाते हैं. इस बार वे 18 जून को अमेरिका गए थे और वहां तीन हफ्ते रुके थे. उन्हें पहले ही चेकअप के लिए अमेरिका जाना था लेकिन कोविड लॉकडाउन और फिल्मों की शूटिंग के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था.वहीं रजनीकांत का 2016 में अमेरिका में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ थाय.
वहीं ये भी बता दे कि, रजनीकांत को 3 दिन पहले ही दिल्ली में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त और बस ड्राइवर राजबहादुर को धन्यवाद कहा था जिनकी वजह से वो फिल्मों में आए थे.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive