एक्टर कमल हासन ने कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अपनी पॉजिटिव टेस्ट करने की जानकारी साझा की है. एक्टर-पॉलिटिशियन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वह हाल ही में एक अमेरिकी यात्रा से लौटे हैं और एक 'मामूली खांसी' उसके बाद उन्हें हुई है. जांच के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
"महामारी अभी खत्म नहीं हुई है," उन्होंने सभी को याद दिलाया. "अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद हल्की खांसी थी. जांच में सरकारी संक्रमण की पुष्टि हुई. मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं. महसूस करें कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और हर कोई सुरक्षित है." उन्होंने तमिल में इस ट्वीट को लिखा है.
அமெரிக்கப் பயணம் முடிந்து திரும்பிய பின் லேசான இருமல் இருந்தது. பரிசோதனை செய்ததில் கோவிட் தொற்று உறுதியானது. மருத்துவமனையில் தனிமைப்படுத்திக் கொண்டுள்ளேன். இன்னமும் நோய்ப்பரவல் நீங்கவில்லையென்பதை உணர்ந்து அனைவரும் பாதுகாப்பாக இருங்கள்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 22, 2021
कमल ने जैसे ही वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट की जानकारी दी, ट्विटर पर दुनिया भर से शुभकामनाएँ आने लगीं. कई फैंस और दोस्तों ने एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना की.
वर्क फ्रंट पर, कमल जल्द ही विक्रम में दिखाई देंगे. मेकर्स विक्रम ने 6 नवंबर को अभिनेता के जन्मदिन से पहले फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया था.
(Source: Twitter)