By  
on  

मेगा पॉवर स्टार राम चरण के प्रेजेंस से लोग हो रहे हैं कायल, आए दिन सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ट्रेंड

पिछले कुछ दिनों से मेगा पॉवर स्टार राम चरण चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर आए दिनों वे ट्रेंड होते हुए नज़र आ रहे हैं। कभी अपनी सादगी की वजह से तो कभी अपनी दिल को छू जाने वाली स्माइल की वजह से, इतना ही नहीं हालही में वे अपने पालतू कुत्ते राइम को लेकर भी काफी चर्चे में थे। उनकी आगामी फिल्म आरआरआर रिलीज़ के करीब है और फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राम चरण मुंबई में हैं, प्रमोशन के दौरान उनके कई फैंस उनसे मिलने पहुंच जाते थे। कपिल शर्मा शो में उनकी सादगी, उनकी हंसी लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया और उनका क्लासि अंदाज देखने लायक था। इन सब के बीच हम यह कैसे भूल सकते हैं की बिग बॉस में सलमान खान, आलिया भट्ट, एनटीआर के साथ किए गए डांस मूव्स ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया।

प्रमोशन के साथ साथ क्रिसमस पिक्चर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये कह सकते हैं की राम चरण अपने प्रेजेंस से न ही सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि ही लोगों का दिलों पर राज करे हैं। Well, we are happy with our ruler, aren’t we! @alwaysramcharan #RamCharan #RRRRC #RCRRR

Recommended

PeepingMoon Exclusive