भारतीय इंटरनेशनल फिल्म मेकर राहत काज़मी की फ़िल्म ‘लिहाफ़’ ने उस समय बहुत प्रशंसा बटोरी जब निर्देशक ने ऑस्कर विजेता मार्क बस्केट के साथ इस साल ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में ये घोषणा करते हुए बताया कि उनकी फिल्म का प्रीमियर 17 जुलाई से 21 जुलाई 2019 के बीच जर्मनी में 16 वें भारतीय फिल्म महोत्सव स्टटगार्ट में किया जायेगा.
इस फिल्म को लेकर एक और ख़ास बात ये है कि इसमें युवा नायिका का किरदार भारतीय युवा अभिनेत्री अनुष्का सेन निभाती हुई नज़र आने वालीं हैं. जो इस समय छोटे पर्दे पर युवा झांसी की रानी का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहीं हैं.
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी इस्मत चुगताई की चर्चित विवादित कहानी लिहाफ पर आधारित है. लिहाफ कहानी जिसने भी पढ़ी वो इस कहानी का मुरीद हो गया. कहानी के संवाद को इस्मत चुगताई ने बखूबी लिखा है. हालांकि 1942 में जब यह कहानी अदाब-ए-लतीफ में पहली बार छपी तो इस्मत को कोर्ट केस भी लड़ना पड़ा. इस कोर्ट केस में इस्मत की जीत हुई थी. लिहाफ को हिंदुस्तानी साहित्य में लेस्बियन प्यार की पहली कहानी माना जाता है.
तनिष्ठा चटर्जी और सोनल सहगल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आने वालीं हैं. अनुष्का ने अपने उत्साह को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘मेरी आगामी फिल्म लिहाफ में युवा इस्मत चुगताई की भूमिका निभाने के लिए मैं खुद को काफी खुश किस्मत समझती हूं.’
(Source: PeepingMoon)