एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में मुंबई में अपना डेब्यू थियेटर शो 'पजामा पार्टी' को दर्शको के सामने प्रस्तुत किया. उन्होंने प्ले के दौरान हुए अपने अनुभव को एक इंटरव्यू में साझा करते हुए काफी दिलचस्प बातें कही.
काम्या ने बताया कि उनके प्ले के बाद जब दर्शकों ने उनकी मेहनत को सराहा तो वह बेहद भावुक हो गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मुझे ऑडियंस रिस्पांस मिला, तो वो खुशी के आंसू आएं जो कभी नहीं आए थे'. आंखो में आए आंसुओ के बारे में बोलते हुए काम्या ने कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत की है'.
एक्ट्रेस ने थियेटर पर अपनी राय रखते हुए कहा की 'थियेटर एक प्रकार की किक है, नशा है जिसका अनुभव हर एक एक्टर को लेना चाहिए'. करियर के इतने लम्बे वक़्त के बीत जाने के बाद थियेटर करने के सवाल पर काम्या ने कहा 'डेली सोप की व्यस्तता के चलते मेरे पास थियेटर की रिहर्सल के लिए वक़्त नहीं होता था और मैं एक सिंगल मदर हूं. इसलिए मुझे अपनी बेटी को भी टाइम देना होता है.
काम्या का यह थियेटर शो वूमेन इम्पॉवरमेंट पर आधारित है. जिसमें चार लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है. प्ले में काम्या भी इन्ही लड़कियों में एक लड़की का किरदार निभा रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस कलर्स चैनल के शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में प्रीतो की भूमिका भी निभा रही है. बताते चले कि काम्या थियेटर शो 'पजामा पार्टी' को जल्द ही नई दिल्ली में भी परफॉर्म करेंगी.
(Source: Hindustan Times)