By  
on  

फ्रॉड का शिकार हुई मशहूर टीवी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी, क्रेडिट कार्ड से विदेशी करेंसी में चोरी हुई धनराशि

फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस पल्लवी जोशी धोखाधड़ी का शिकार हो गई हैं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री के क्रेडिट कार्ड से 156 यूरो यानि कि लगभग 12,000 रुपये गायब हो गए हैं. एक्ट्रेस ने  5 जुलाई की रात फ्रॉड ट्रांजेक्शन के खिलाफ अलर्ट मिलने के बाद 6 जुलाई को मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था.  

पल्लवी की शिकायत पर कार्यवाही शुरू करते हुए वर्सोवा पुलिस ने एक्ट्रेस के क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक से फ्रॉड ट्रांजेक्शन के बारे में डीटेल्स मांगे हैं. वर्सोवा पुलिस के प्रमुख रविंद्र बडगुजर ने मीडिया से इस बारे में पुष्टि की है कि उन्होंने आईपीसी और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत केस रजिस्टर कर लिया है.

पल्लवी अंधेरी वेस्ट में सेवन बंगलो इलाके में रहती हैं और वो घर पर ही थीं जब उन्हें इस चोरी का पता चला. एक्ट्रेस ने शिकायत में कहा है कि उन्हें पांच से छह एसएमएस अलर्ट मिले हैं और गायब की गई राशि यूरो में थी. उन्होंने बैंक को इस बारे में सूचित करने के बाद अपना कार्ड ब्लॉक कर दिया है.

पल्लवी ने कई मशहूर टीवी शोज में काम किया है. जिनमें  'तलाश' (1992), 'आरोहण' (1993), 'जुस्तजू' (2002) और 'मेरी आवाज ही पहचान है' (2015) प्रमुख है. उन्होंने हाल ही में फिल्म 'द ताश्कंत फाइल्स' में भी अभिनय  किया था, इस फिल्म उन्होंने एक मशहूर इतिहासकार का किरदार निभाया था.

(Source: ABP News)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive