By  
on  

राम कपूर के अनुसार एस्पायरिंग एक्टर्स के लिए यह दौर है चैलेंजिंग, कहा- 'वे अपनी पूरी लाइफ ऑडिशन देने में बिताते हैं'

एक्टर राम कपूर को टीवी जगत से बेहद पॉपुलैरिटी मिली है. राम हाल ही में अपने वजन को कम करने के विषय पर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे. एक्टर ने एक न्यूज पोर्टल के साथ हुए इंटरव्यू में अपने करियर और अपने लाइफ स्ट्रगल के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में मौजूद एस्पायरिंग एक्टर्स को लेकर कहा है कि आज का दौर उनके लिए बहुत कठिन है.

दरअसल इंटरव्यू के दौरान जब राम से पुछा गया कि क्या वह मानते हैं कि आज का समय एक्टर्स के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण है. इस पर उन्होंने कहा, 'खासतौर से एस्पायरिंग एक्टर्स को काम मिलना बेहद मुश्किल है. जाहिर है, उनमें से लगभग 90 प्रतिशत के पास कोई काम नहीं है. वे अपनी पूरी लाइफ ऑडिशन देने में बिताते हैं. मुझे लगता है कि केवल दो प्रतिशत लोग ही अपने करियर में सफल हो पाते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Getting sooooooo bored at work today !!

A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor) on

जब राम से यह पूछा गया कि क्या वो फिल्मों में अपनी टीवी की पॉपुलैरिटी को मिस करते हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैं सलमान खान या शाहरुख खान नहीं हूं. लेकिन मैं उस लेवल तक पहुंच गया हूं, जहां देशभर में मुझे अपने नाम से जाना जाता है. मेरी अपनी फैन फॉलोइंग है. फिर चाहे मैं टीवी, फिल्म, वेब या थिएटर कुछ भी करूं'. 

राम ने टीवी पर 'घर एक मंदिर', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कर ले तू भी मोहब्बत' जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में काम किया है. वहीं सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने 'स्टूडेंट्स ऑफ दि ईयर', 'मेरे डैड की मारूति', 'शादी के साइड इफेक्ट्स', 'कैदी बैंड' और 'लवयात्री' जैसी फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों को सरप्राइज किया है.

(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive