By  
on  

ऑनलाइन स्कैमिंग का शिकार हुए एक्टर अर्जित तनेजा, हुई 2.44 लाख रुपये की ठगी

टीवी एक्टर अर्जित तनेजा ऑनलाइन स्कैमिंग का शिकार हो गए हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार अर्जित ने एक स्टोर से ऑनलाइन 2,700 रुपये की शराब का ऑर्डर दिया था और अपने क्रेडिट कार्ड से पैसो का भुगतान किया था. लेकिन उनके खाते से 2,700 रुपये की जगह पूरे 2.44 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. 

अर्जित ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, '23 अक्टूबर को, मैंने लोखंडवाला, अंधेरी में एक गैलेक्सी वाइन शॉप से ​​वाइन की दो बोतलों का ऑनलाइन ऑर्डर दिया. दुकान का नंबर मुझे Google से मिला. जब मैंने दुकान को फोन किया और कैश ऑन डिलीवरी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. इसीलिए मैंने उसके साथ अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर की'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjit Taneja (@arjitaneja) on

अर्जित ने आगे बताया कि फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उनसे ओटीपी मांगा, ओटीपी देने के बाद उनके अकाउंट से 61,000 रुपये निकल गए. अर्जित ने तुरंत उसी नंबर पर कॉल किया तो उस व्यक्ति ने माफी मांगी और रुपये वापस करने की बात कही. लेकिन बाद में बैक टू बैक उनके अकॉउंट से कुल 2.4 लाख रुपये निकल गए थे. शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से एक्टर तीन दिन बाद मुंबई वापस आए और तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अर्जित बताया कि उन्हें पैसा अभी तक वापस नहीं मिला है. 

दूसरी तरफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.  बताते चले कि अर्जित इन दिनों कलर्स टीवी के शो 'बहू बेगम' में अजान अख्तर मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive