सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे कौन बनेगा करोड़पति में छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े एक सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शिवाजी महाराज के अपमान की नजर दे देखा है और चैनल से माफ़ी मांग की. 8 नवंबर को सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए माफ़ी मांगी. चैनल के माफी मांगने के बाद कुछ घंटो बाद अमिताभ ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर माफ़ी मांगी.
No disrespect meant at all .. apologies if it has hurt sentiments .. https://t.co/ynPav4DYfO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2019
अमिताभ ने लिखा, 'मेरी अपमान करने की ऐसी कोई मंशा नहीं थी. अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी.' इससे पहले सोनी टीवी ने माफ़ी मांगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे और श्री राजपूत करणी सेना के साथ मिलकर केबीसी के एक दर्शक वर्ग ने कार्यक्रम के सवाल पर विरोध जताया, जहां मराठा योद्धा शासक को शिवाजी के रूप में संदर्भित किया गया था. नितेश राणे ने कहा, 'सोनी केबीसी 10 ने भाषा की दृष्टि से 'अपमानजनक' एकवचन में शिवाजी महाराज नाम लेकर उनका अपमान किया है. इसके लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए.' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्होंने माफी मांगने में देरी की तो कार्यक्रम को आगे चलने के लिए कोई 'लाइफ लाइन' नहीं मिलेगी.