By  
on  

क्या सैन्य अधिकारियों के जीवन पर आधारित शो प्रोड्यूस करेंगे महेंद्र सिंह धोनी ?

क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं. हालांकि इस बीच उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भारत की सेना के साथ दो सप्ताह तक कार्य किया और क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें मानद लेफ्टिनेंट-कर्नल के पद से सम्मानित भी किया गया था. अब लग रहा हैं कि धोनी अपना रूख टीवी शो के निर्माण की तरफ कर रहे हैं. एक लीडिंग डेली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार धोनी एक टीवी शो प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. जो छोटे पर्दे पर कुछ महीनों में ऑन एयर हो जाएगा. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सैन्य अधिकारियों की व्यक्तिगत कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती एक सीरीज है. जिन्हें अशोक चक्र और परमवीर चक्र जैसे वीरता पुरुस्कारों से नवाजा गया है. धोनी उन जांबाज अधिकारियों की जर्नी को जानते हैं. जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है और ऐसा करते समय उन्हें जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. इसलिए धोनी अपने शो के माध्यम से उन्हें सबके सामने लाना चाहते हैं.

सूत्रों की माने तो वर्तमान में इस शो की पटकथा तैयार की जा रही है. शो की टीम शूटिंग शुरू करने के लिए फ़िलहाल औपचारिकताएं पूरी कर रही है. धोनी के बिजनेस पार्टनर अरुण पांडे ने बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था. उनसे भी शो में साथ  धोनी के साथ आने की बात की गई है.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive