By  
on  

Indian Idol 11: आदित्य नारायण की जगह जय भानुशाली बनेंगे शो  के नए होस्ट, एक एपिसोड में आएंगे नजर   

सोनी के लोकप्रिय शो इंडियन आइडल में होस्ट आदित्य नारायण की जगह एक्टर और होस्ट जय भानुशाली ने ले लिया है. इस हफ्ते के  एपिसोड में हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर्स धर्मेंद्र और आशा पारेख शिरकत करेंगे. गायिकी का यह मुकाबला अलग-अलग सुर के शीर्ष नौ सुपरस्टार गायकों के बीच होगा.

शो मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए भानुशाली कहते हैं, 'मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इंडियन आइडल सीजन 11 को होस्ट करने का मौका मिला. शो में इस बार लेजेंड्री धर्मेंद्र जी और आशा जी आए तो, ऐसे शो को होस्ट करना मेरे लिए सोने पर सुहागा है. शो के दूसरे एपिसोड में मेरे पसंदीदा सुपरस्टार बच्चे अल्का जी के साथ आए, और उनसे मिलने के बाद इतने लंबे समय तक मुझे याद करते रहे.' 

Recommended