कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके मद्देनजर पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर में बंद हैं. इसके साथ लोगों की ओर से रामानंद सागर की 'रामायण' और बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के प्रसारण करने की मांग की जा रही थी. वहीं अब सरकार ने इसी मांग को पूरा करते हुए और आपके एंटरटेनमेंट के लिए 80 के दशक का मशहूर टीवी धारावाहिक 'रामायण' का प्रसारण एक बार फिर से दूरदर्शन पर 28 मार्च से शुरू करने की घोषणा कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने द्वीट करके इसकी जानकारी दी. हांलाकि अभी बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने द्वीट करके लिखा कि, 'मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित किया जाएगा.'
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
@PIBIndia@DDNational— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
रामानंद सागर कृत 'रामायण' का प्रसारण साल 1987 में पहली बार और बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का प्रसारण साल 1988 में पहली बार दूरदर्शन पर हुआ था. दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर 'रामायण' और 'महाभारत' को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किए जाने की मांग लोग कर रहे थे. इसके बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा है कि, 'जिन लोगों के पास 'रामायण' और 'महाभारत' के राइट्स हैं, उनके साथ बातचीत चल रही है. इस बारे में शीघ्र ही सूचना दी जाएगी.'
बता दे कि, दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' का ऐसा जलवा था कि इनके प्रसारण के समय सड़कें सुनसान हो जाती थीं. दोनों धारावाहिक भारतीय टीवी जगत के सबसे सफल सीरियल्स माने जाते हैं.
(Source: Twitter)