लॉकडाउन के कारण 80 और 90 के दशक के कई टीवी सीरियल्स ने टीवी पर वापसी कर ली है. इन शोज की वजह से कई लोग फिर से अपना बचपन जी रहे है.एक युग बीत गया है. रामायण के कई किरदार जिन्दा है तो कुछ इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राम का किरदार निभानेवाले अरुण गोविल इस धारावाहिक को अपने परिवार के साथ बैठकर देख रहे हैं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फिर से इस धारावाहिक को देखना क्यों जरुरी है इसका जवाब देते हुए अरुण ने एक न्यूज़ एजेन्सी से कहा, 'नयी पीढ़ी को भी इसे देखने का मौका मिलेगा. वो रामायण की अहमियत को समझ पाएंगे. अगर वो परिवार के साथ देखेंगे तो इससे जुड़ पाएंगे. उनके मन में अगर कोई सवाल होगा तो घर बड़े बूढ़े उसका जवाब दे पाएंगे. यह एक पारिवारिक शो है. देश में लॉक डाउन जारी है, आप कहीं भी नहीं जा सकते. समय का उपयोग करने का अच्छा तरीका है.
रामानंद सागर के इस बेहतरीन धारावाहिक 'रामायण' में जहां अरुण गोविल 'राम' के किरदार में नजर आए थे वहीं सीता के रोल नमें दीपिका चिखलिया थीं.
(Source: Ians)