दूरदर्शन कोरोना वायरस लॉक डाउन से निपटने के लिए 'महाभारत' जैसे अपने कुछ और आइकोनिक शो लेकर आया है. जिसकी वजह से सीरियल में निभाए गए किरदारों से जुड़े किस्से लोग जानना चाहते हैं. 'महाभारत' मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था. आज तक लोग मुकेश खन्ना को उसी नाम से पुकारते है. उनकी वेषभूषा से लेकर अभिनय तक सभी ने लोगों को बांधे रखा था. मुकेश खन्ना को शक्तिमान से पहले इसी रोल से घर घर पहचान मिली थी. लेकिन हाल ही में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि ये किरदार उनकी पहली पसंद नहीं था.
एक लीडिंग वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने बताया कि, ''महाभारत' में वे अर्जुन का रोल निभाना चाहते थे. यह रोल उनके हाथ से निकल गया जिसके बाद उन्हें गुरू द्रोणाचार्य का रोल ऑफर हुआ.' मुकेश ने बताया कि वह यह रोल नहीं करना चाहते थे लेकिन हां कर दिया था. इसके बाद यह रोल भी उनके हाथ से निकल गया और फिर भीष्म पितामह का रोल ऑफर हुआ. भीष्म पितामह का रोल मिलते ही तुरंत हामी भर दी थी. मुकेश खन्ना ने बताया कि उनके पिता को भीष्म पितामह का रोल बहुत पसंद आया था.
Recommended Read: महाभारत और रामायण के बाद अब 'शक्तिमान' की दूरदर्शन पर होगी वापसी
दरअसल हुआ क्या इस शो के निर्देशक गूफी पेनटल थे जिन्होंने 'महाभारत' में शकुनी का भी रोल प्ले किया था.इसके साथ ही वो 'महाभारत' के कास्टिंग डायरेक्टर थे. गूफी ने मुकेश को पहले फोन करके बुलाया. मुकेश चाहते थे कि उन्हें कृष्ण या फिर अर्जुन का रोल मिले. ऑडिशन के लिए मुकेश खन्ना गेटअप में आए. गूफी ने फोन किया और मुकेश को कहा कि बी आर चोपड़ा ने उन्हें दुर्योधन के किरदार के लिए चुना है.
मुकेश ने इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उनके अंदर से विलेन नहीं निकलता. इस बीच कृष्ण, अर्जुन और कर्ण का रोल किसी और को दे दिया गया. इसके बाद मुकेश को गुरू द्रोणाचार्य का रोल ऑफर हुआ. उन्होंने इस किरदार के लिए हां भी कर दी थी. जैसे ही द्रोणाचार्य का सीन आने वाला था तो उनको गूफी ने फिर से फोन करके बुलाया.
गूफी ने मुकेश से कहा- 'तुम्हें भीष्म पितामह के रोल के लिए फाइनल किया गया है. मुकेश से पहले ये रोल विजेंद्र घाटके निभाने वाले थे। लेकिन उनके बात नहीं बन पाई और फिर मुकेश ने भीष्म पितामह का रोल निभाया.
(Source: Amar Ujala)